भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर वेस्टंडीज को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर से संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया। प्लेइंग इलेवन का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया ने संजू सैमसन को शामिल नहीं करने पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
वेस्टइंडीज को हाल ही में अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी वहीं भारत इसी अंतर से बांग्लादेश को टी-20 सीरीज हरा कर इस सीरीज में उतर रही है। संजू सैमसन और मनीष पांडे को विराट कोहली ने फिर बेंच पर बैठाया है। साथ ही कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। वहीं, विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने निकोलस पूरन और कीमो पॉल जैसे खिलाड़ियों को अंतिम-11 में जगह नहीं दी है।
सौरव गांगुली ने कहा, दबाव से निपटने का तरीका पंत को खुद खोजना होगा
विराट कोहली का बड़ा बयान, T20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी में सिर्फ 1 जगह खाली
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर फैन्स विराट कोहली और बीसीसीआई पर जमकर भड़क गए हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठा रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हिटमायर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, खेरी पियरे, दिनेश रामदीन, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स।